मुंबई, रेलवे पुलिस ने बताया कि वापी और करमबेली स्टेशनों के बीच सुबह पटरी पार करते हुए कुछ लोग मुंबई की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिसके फलस्वरूप अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पटरी पार करने वालों में से दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस बीच पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गजानन महतपुरकर ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी रेल पटरी पार न करें, न ही पटरी पर चलें, क्योंकि वर्तमान में भले ही यात्री गाड़ियां नहीं चल रहीं हैं, लेकिन देश भर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियां नियमित रूप से चलाई जा रही हैं। अतः पटरी पार करना या पटरी पर चलना न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि ऐसा करना कानूनन जुर्म भी है। हर पाइप वाले
मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत