ऑर्डर की ऑनलाइन शराब, अकाउंट से लुट गए 51 हजार रुपये

नवी मुंबई, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इस कठिन हालात में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी शराब पीने की लत नहीं छूट रही है और वह ऑनलाइन ही शराब मंगा रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक शख्स को यह फैसला बेहद महंगा पड़ गया। दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानें भी बंद हो गईं। ऐसे में एक शख्स ने अपनी घर में शराब का स्टॉक करने की सोची। उसे जब कहीं शराब नहीं मिली तो उसने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की और इस चक्कर में उसे 51 हजार रुपये की चपत लग गई। हालांकि, पीड़ित ने अभी तक पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ओटीपी देते ही अकाउंट से रुपये गायब यह मामला नवी मुंबई का है। यहां के खारघर निवासी पीड़ित रामचंद्र पाटील मुंबई के एक अस्पताल के प्रयोगशाला सहायक हैं। उनका घर सेक्टर 15 में है। लॉकडाउन के चलते उन्हें कहीं शराब नहीं मिल रही थी। ऐसे में तलब के चलते उन्होंने ऑनलाइन शराब सर्च की। उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। पाटील ने उस मोबाइल नंबर पर फोन करके दो शराब की बोतलों का ऑर्डर किया। उनसे 1,260 रुपये का भुगतान करने को कहा गया। उसके बाद पाटील के मोबाइल पर एक ओटीपी आया। सामने वाले शख्स ने उनसे ओटीपी लिया। कुछ देर बाद पाटील के मोबाइल पर एक और संदेश आया जो उनके अलग-अलग अकाउंट से 51 हजार रुपये कट जाने का था।